हमेशा आपस में झगड़ते हो,
पर एक दूसरे की चिंता करते हो,
55 वर्षों का साथ आपका,
हमें राह दिखाते हो।
उम्र के इस पड़ाव पर,
भले ही आप झूझ रहे हो,
पर आत्मनिर्भरता का पाठ,
हम सबको सिखा रहे हो।
शादी की इस सालगिरह पर,
है आप दोनों का चरण स्पर्श,
आप रहे स्वस्थ्य और सानंद सदा,
और रहें हमारा आदर्श।
राजश्री, विनोद, अन्तरिक्ष, मनीष