Thursday, July 2, 2009

विधि तुम्हारे लिये

विधि का परिचय करवाना ही पड़ेगा तभी आपको पता चलेगा कि वह है कौन? विधि हाथी अन्तरिक्ष के स्कूल में पढने वाली वह लड़की है जिसने सफलता के कई सोपान तय किये। सभी प्रतियोगी परीक्षाएं, olympiad, सभी में उसने कमाल दिखाया उसके लिये एवं उन सभी बेटियों के लिये जो अपने परिवार का नाम रोशन करती हैं, मेरा शत शत नमन।

कहते हैं पूत के पाँव पालने में नजर आते हैं.
पर हमने विधि को पालने में देखा ही नहीं.
देखा होता तो समझ जाते,
कि यह बिटिया साधारण नहीं.

याद है मुझे वह दिन, जब घर आकर बताया अन्तरिक्ष ने,
Asset में गोल्ड मैडल पाया एक लड़की विधि ने.
उस दिन पहली बार जाना था विधि के नाम को ,
फ़ोन घुमाकर, नंबर ढूँढा, दी बधाई चंद्रा भूषण जी को.

विधि कि प्रगति देखते रहे हम साल दर साल,
ऊँचाईयों के सोपान चढ़ती रही वह इस डाल - उस डाल |
दादा दादी कि दुलारी, लाडली मम्मी पापा की वह,
प्रीत की बड़ी बहना, हम सब की प्यारी विधि है यह|

The journey was not without trouble,
The ups and downs made the life miserable.
Studies, headgirlship, no social commitment,
Vidhi was deep down in work with little entertainment .

What ever came in her way, She concurred,
The KVPY, NTSE, Olympiad all were achieved.
Vidhi is lucky to get parents as mentors.
And a target set by her seniors.

विधि, हमें नाज़ है तुम पर,
तुम्हारी विनम्रता, तुम्हारी शालीनता, तुम्हारी उपलब्धियों पर|
असफलताओं से डरो नहीं, रखो विश्वास स्वयं पर ,
छुओं अन्तरिक्ष की ऊँचाईयों को, पर रहो सदा जमीं पर|

तुम्हारे भविष्य के लिए आर्शीवाद है हम सबका,
नाम रोशन करो इसी तरह से मम्मी, पापा, दादा, दादी का|
खुल गए हैं पंख, पाओ असीम अनंत आकाश ,
मुसीबतों से घबराओ नहीं, रखो आत्म विश्वास|

धन्य हैं चंद्रा भूषण जी, घर का भाग्य होती हैं बेटियाँ,
उनके आने से आती है घर में ढेर सारी खुशियाँ|
प्रार्थना है उस प्रभु से दोनों हाथ कर जों,
अगले जनम में मोहे एक बिटिया भी दीजो |


1 comment:

Prashant said...

very nicely written !!