है सब से अलग, है सब से न्यारा।
बहुत कठिन है, उसकी बातें समझना,
बार बार गूगल चाचा से, पड़ता है पूछना।।
कई शौक हैं उसके, हर पल बदलते रहते हैं,
नयी नयी बातों में विचार उलझे सुलझे रहते हैं।
रहता है व्यस्त, पर समय निकाल लेता है,
कभी लिखता, कभी पढ़ता, कभी
थीम फोटोग्राफी करता है।।
कभी अकेले, कभी दोस्तों के साथ,
लगा है अमेरिका के नेशनल पार्क घूमने में।
नया नया है शौक अभी,
और लगा है, बर्ड वाचिंग करने में।।
कुकिंग
का तो शौक पुराना,
सब कुछ बना लेता है।
सभी तरह से है स्वतंत्र,
जीवन के मजे लेता है।।
आशीर्वाद है हम सबका,
कामयाबी उसके कदम चूमे।
रखे बड़ों का मान सदा,
रहे खुशहाल और करे मजा॥
जन्मदिन है आज उसका,
है वो हम सब से दूर।
पर
जहां रहे, रहे वो सुख से,
परेशानी रहे उससे दूर।।
जन्मदिन अभिनंदन
अन्तरिक्ष अवर सन
राजश्री – विनोद
(25th अप्रैल, 2018)
No comments:
Post a Comment