Saturday, August 8, 2015

Antariksh Birthday 2015

Not getting time to post new things although many events happen.
Antariksh's birthday was very special in 2015 as he completed 25 years.


Day was full of emotions. Celebrated birthday in front of computer by cutting cake here and Antariksh sitting at SFO.  

Tuesday, April 29, 2014

जन्मदिवस के अवसर पर अक्सर यह होता है कि 1990 का वह दिन आँखों के सामने से गुजर जाता है। पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। बच्चे का जन्मदिवस माँ बाप के लिए बहुत मायने रखता है। उनके लिए यह दिन किसी पर्व से कम नहीं।
अन्तरिक्ष का हर जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया।  अन्तरिक्ष, अपनी नानी के साथ जोधपुर आ जाता था। बड़ी पार्टी होती थी। हर पार्टी की एक खासियत थी, पानी पूरी का ठेला। सफ़ेद रसगुल्ला भी हर वर्ष रहता था। बच्चों के लिए खेल रहते थे। कुछ वर्ष तो करीबन 200 लोग हो जाने के कारण दो दिन पार्टी करनी पड़ी। एक पार्टी में इतनी लस्सी थी कि उसके बाद एक साल तक लस्सी नहीं पी मैंने और विनोद ने। पार्टी के बाद रात बारह बजे तक सफाई अभियान चलता था। 
यह पहली बार है जब अन्तरिक्ष के साथ हम नहीं हैं। आईआईटी में पढ़ते समय भी तीन  साल बराबर 25 अप्रैल को अन्तरिक्ष घर पहुंचा था। एक बार मैं और एक साल विनोद सबेरे सबेरे अन्तरिक्ष की पसंद का खाना बना कर बॉम्बे पहुंचे थे। केक, आम रस, सब्जियाँ, पूरी और भी बहुत कुछ। पिछली साल मैं बॉम्बे में शाम को पहुंची और रात को अन्तरिक्ष के कुछ दोस्त सर्प्राइज़ देकर पहुंचे। वैसे अनसूया  ने मुझे  पहले से बता दिया था। बहुत मजा आया। इस वर्ष का जन्मदिन वह सीएटल में मनाएगा। वैसे चिंता नहीं क्योंकि उसके कई दोस्त वहाँ हैं और मुझे आशा है कि वे जरूर कुछ न कुछ करेंगे।

एक जन्मदिन पर (शायद पहले या दूसरे ) अन्तरिक्ष जब सबेरे उठा तो बिस्तर पर उसने हमने लाये हुये सारे गिफ्ट देखे। उस समय उसके चेहरे पर आई खुशी देखने लायक थी।  सभी गिफ्ट्स हमें सही तरीके से पैक करके देने पड़ते थे। खुले गिफ्ट उसे कभी पसंद नहीं आए जब वो छोटा था। अभी का पता नहीं।
बचपन की बहुत सारी बातें उमड़ उमड़ कर जन्मदिवस के दिन सामने आ जाती हैं।




2013 - ISRO Sports Meet. I wrote the theme song for the same. It was sung by Haripriya and Jayashri and music was given by Varprasad. To fit to final tune song was re written many times. The final wordings are attached herewith. Hope you like it.


The song was sung in inaugural session and every one liked it.
आज मेरी सहकर्मी नीरजा के लिए बिदाइ समारोह है। वह अहमदाबाद जा रही है।
10 मिनट पहले लगा कि कुछ भावनाओं को व्यक्त करूँ।
दस मिनट के श्रम का परिणाम सामने है। 

Thursday, April 24, 2014


Birthday wishes for Antariksh - 25th April, 2014

24 years flew at bay.
I feel it is just yesterday.
The morning when I first saw you in Doctors abode.
A baby boy Antariksh born to me and Vinod.

Darling of grand parents, बी का दुलारा सोनू है तू।
I call  you by many names, अन्तरिक्ष है बाबा के लिए तू ।

You are our life, Needless to say.
Wishes are with you, remove every hurdle from your way.
May God give you every thing, you deserve.
But always keep a place for us in your heart - reserve.

Birthday is the time to have fun.
Its a time to enjoy and celebration.
यादों के झरोखे से लायी हूँ कुछ जन्मदिन।

A very happy birthday to you my son. 

Monday, August 23, 2010

Rasvanti - Brings old memories

I first came across ‘Rasvanti’ in Dewas, Indore where I went for spending summer holidays with my grand father. I was fascinated by the total atmosphere there. A small covered area, with water sprinkled every where to ward off summer heat to serve cool iced glass of sugarcane juice was called Rasvani. There was no special name for sugar cane juice stalls in the area where I used to stay. So naturally as a small child I used to love going to Rasvanti.
During my stay at Mauritius, albeit all round sugarcane, I could not find a single juice stall, as all the sugarcane goes to sugar factory in Mauritius.
Yesterday while going to Shani Shignapur, a place around 75 Km from Shirdi, our driver stooped the vehicle at a place and asked us to take juice etc if we like. I got down and after seeing the name Rasvanti, many memories returned in my mind. I was also fascinated by the way, the juice was being extracted. All must have seen the electric operated or hand operated machine used to extract juice but near Shani Shignapur, I found peculiar machines driven by bull.

Thursday, July 2, 2009

विधि तुम्हारे लिये

विधि का परिचय करवाना ही पड़ेगा तभी आपको पता चलेगा कि वह है कौन? विधि हाथी अन्तरिक्ष के स्कूल में पढने वाली वह लड़की है जिसने सफलता के कई सोपान तय किये। सभी प्रतियोगी परीक्षाएं, olympiad, सभी में उसने कमाल दिखाया उसके लिये एवं उन सभी बेटियों के लिये जो अपने परिवार का नाम रोशन करती हैं, मेरा शत शत नमन।

कहते हैं पूत के पाँव पालने में नजर आते हैं.
पर हमने विधि को पालने में देखा ही नहीं.
देखा होता तो समझ जाते,
कि यह बिटिया साधारण नहीं.

याद है मुझे वह दिन, जब घर आकर बताया अन्तरिक्ष ने,
Asset में गोल्ड मैडल पाया एक लड़की विधि ने.
उस दिन पहली बार जाना था विधि के नाम को ,
फ़ोन घुमाकर, नंबर ढूँढा, दी बधाई चंद्रा भूषण जी को.

विधि कि प्रगति देखते रहे हम साल दर साल,
ऊँचाईयों के सोपान चढ़ती रही वह इस डाल - उस डाल |
दादा दादी कि दुलारी, लाडली मम्मी पापा की वह,
प्रीत की बड़ी बहना, हम सब की प्यारी विधि है यह|

The journey was not without trouble,
The ups and downs made the life miserable.
Studies, headgirlship, no social commitment,
Vidhi was deep down in work with little entertainment .

What ever came in her way, She concurred,
The KVPY, NTSE, Olympiad all were achieved.
Vidhi is lucky to get parents as mentors.
And a target set by her seniors.

विधि, हमें नाज़ है तुम पर,
तुम्हारी विनम्रता, तुम्हारी शालीनता, तुम्हारी उपलब्धियों पर|
असफलताओं से डरो नहीं, रखो विश्वास स्वयं पर ,
छुओं अन्तरिक्ष की ऊँचाईयों को, पर रहो सदा जमीं पर|

तुम्हारे भविष्य के लिए आर्शीवाद है हम सबका,
नाम रोशन करो इसी तरह से मम्मी, पापा, दादा, दादी का|
खुल गए हैं पंख, पाओ असीम अनंत आकाश ,
मुसीबतों से घबराओ नहीं, रखो आत्म विश्वास|

धन्य हैं चंद्रा भूषण जी, घर का भाग्य होती हैं बेटियाँ,
उनके आने से आती है घर में ढेर सारी खुशियाँ|
प्रार्थना है उस प्रभु से दोनों हाथ कर जों,
अगले जनम में मोहे एक बिटिया भी दीजो |