Thursday, October 13, 2016

Farewell from Maitri, Antarctica, Feb 11, 2016

आइए सुने 35 वे अभियान दल के समर टीम की कहानी
अंटार्कटिका  में रहने की चिट्ठी, अब मेरी जुबानी ।
याद है वह दिन, जब पहुंचे थे नोवो पर
झण्डा लगी पिस्टन बुली, खड़ी थी स्वागत पर।

बर्फीली ठंडी हवाएँ सर सर करती रही
मैत्री से भारती की फ्लाइट, आज से कल पर टलती रही।
पहुंचे भारती, व्हाइट आउट कंडिशन में,
स्लोप से जाकर, समुद्री रास्ते में
देखा सुंदर सा स्टेशन, मिले औली के साथी
डेढ़ महिना बिताया वहाँ, सभी बने संगी साथी

स्किड़ो की सवारी, सी आइस  पर जाना,
मौसम  अच्छा रहने पर खूप सारा काम करना
भूलूँगी नहीं वह दिन, जब मिले थे दो पैंगविन
ली सेल्फी और खूब फोटो, दिल हुआ गार्डन गार्डन

हुयी बिदाई, लिया समारोप सभी से
पर भारती से निकाल कर मैत्री में अटके
मैत्री में मित्र मिले, ब्लिजार्ड में कैमरे निकले
शेल्फ पर जाना, ठंड में काम करना
75 नॉट की हवा में गैली ड्यूटि करना

भूलेंगे नहीं ये दिन, रहेगा मन में विचार
निकलेंगे कल घर के लिए, लेकर सबका समाचार
मौका मिलने पर आएंगे कई बार
तब तक के लिए सबको मेरा प्यार भरा नमस्कार


Friday, February 26, 2016

Why communication only through whatsapp and facebook?

सालगिरह हो या जन्मदिन,
पूजा हो या कोई आमंत्रण
भेज कर दो लाईने, स्माईली के साथ,
कर्तव्य की करली इतिश्री हमने,
क्या नहीं कर सकते थे दो बातें,
उनसे जो हैं हमारे अपने।
पत्र लिखना भूल गए,
दो सही लाईने लिखने से घबराते हम
सरकारी पत्रों में भी
You को U और why को Y बनाते हम।
डर लगता है, होने वाले अंजाम से
क्या हाल होगा इस बदले हुये माहौल से
कहीं ऐसा तो नहीं,
हम कुछ भूलते जा रहे हैं?
मोबाइल पर उंगली चलाते हुये,
अपनी आवाज खोते जा रहे हैं।
न होने दो इसे आज तुम
बातों से भी संपर्क बनाओ तुम,
लिखना अपनी जगह, पर बातों की बयां अलग,
वाणी की मधुरता फैलाओ तुम।

Saturday, August 8, 2015

Antariksh Birthday 2015

Not getting time to post new things although many events happen.
Antariksh's birthday was very special in 2015 as he completed 25 years.


Day was full of emotions. Celebrated birthday in front of computer by cutting cake here and Antariksh sitting at SFO.  

Tuesday, April 29, 2014

जन्मदिवस के अवसर पर अक्सर यह होता है कि 1990 का वह दिन आँखों के सामने से गुजर जाता है। पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। बच्चे का जन्मदिवस माँ बाप के लिए बहुत मायने रखता है। उनके लिए यह दिन किसी पर्व से कम नहीं।
अन्तरिक्ष का हर जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया।  अन्तरिक्ष, अपनी नानी के साथ जोधपुर आ जाता था। बड़ी पार्टी होती थी। हर पार्टी की एक खासियत थी, पानी पूरी का ठेला। सफ़ेद रसगुल्ला भी हर वर्ष रहता था। बच्चों के लिए खेल रहते थे। कुछ वर्ष तो करीबन 200 लोग हो जाने के कारण दो दिन पार्टी करनी पड़ी। एक पार्टी में इतनी लस्सी थी कि उसके बाद एक साल तक लस्सी नहीं पी मैंने और विनोद ने। पार्टी के बाद रात बारह बजे तक सफाई अभियान चलता था। 
यह पहली बार है जब अन्तरिक्ष के साथ हम नहीं हैं। आईआईटी में पढ़ते समय भी तीन  साल बराबर 25 अप्रैल को अन्तरिक्ष घर पहुंचा था। एक बार मैं और एक साल विनोद सबेरे सबेरे अन्तरिक्ष की पसंद का खाना बना कर बॉम्बे पहुंचे थे। केक, आम रस, सब्जियाँ, पूरी और भी बहुत कुछ। पिछली साल मैं बॉम्बे में शाम को पहुंची और रात को अन्तरिक्ष के कुछ दोस्त सर्प्राइज़ देकर पहुंचे। वैसे अनसूया  ने मुझे  पहले से बता दिया था। बहुत मजा आया। इस वर्ष का जन्मदिन वह सीएटल में मनाएगा। वैसे चिंता नहीं क्योंकि उसके कई दोस्त वहाँ हैं और मुझे आशा है कि वे जरूर कुछ न कुछ करेंगे।

एक जन्मदिन पर (शायद पहले या दूसरे ) अन्तरिक्ष जब सबेरे उठा तो बिस्तर पर उसने हमने लाये हुये सारे गिफ्ट देखे। उस समय उसके चेहरे पर आई खुशी देखने लायक थी।  सभी गिफ्ट्स हमें सही तरीके से पैक करके देने पड़ते थे। खुले गिफ्ट उसे कभी पसंद नहीं आए जब वो छोटा था। अभी का पता नहीं।
बचपन की बहुत सारी बातें उमड़ उमड़ कर जन्मदिवस के दिन सामने आ जाती हैं।




2013 - ISRO Sports Meet. I wrote the theme song for the same. It was sung by Haripriya and Jayashri and music was given by Varprasad. To fit to final tune song was re written many times. The final wordings are attached herewith. Hope you like it.


The song was sung in inaugural session and every one liked it.
आज मेरी सहकर्मी नीरजा के लिए बिदाइ समारोह है। वह अहमदाबाद जा रही है।
10 मिनट पहले लगा कि कुछ भावनाओं को व्यक्त करूँ।
दस मिनट के श्रम का परिणाम सामने है। 

Thursday, April 24, 2014


Birthday wishes for Antariksh - 25th April, 2014

24 years flew at bay.
I feel it is just yesterday.
The morning when I first saw you in Doctors abode.
A baby boy Antariksh born to me and Vinod.

Darling of grand parents, बी का दुलारा सोनू है तू।
I call  you by many names, अन्तरिक्ष है बाबा के लिए तू ।

You are our life, Needless to say.
Wishes are with you, remove every hurdle from your way.
May God give you every thing, you deserve.
But always keep a place for us in your heart - reserve.

Birthday is the time to have fun.
Its a time to enjoy and celebration.
यादों के झरोखे से लायी हूँ कुछ जन्मदिन।

A very happy birthday to you my son.